आंधी- तूफान का कहर* *कई पेड़ गिरे खेतों में भरा पानी
भदोही। भदोही के गोपलहा गांव में सोमवार रात तेज आंधी तूफान और बारिश में तबाही मचाई। रात 11:00 के बाद अचानक तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हुई। गर्जना और आकाशीय बिजली के कारण लोग घरों में दुबके रहे। गांव में कहीं पेड़ जड़ से उखड़ गए। दुर्गेश तिवारी के घर के पास डिठौरी का पेड़। टुनटुन के घर के सामने शीशम का पेड़। और आशीष पांडेय के घर के पास बबुल का पेड़ गिर गया। राहत की बात यह रही कि किसी व्यक्ति या मवेशी को कोई नुकसान नहीं हुआ। रात भर की मूसलाधार बारिश में खेतों में पानी भर गया है। इससे खरीफ की फसल प्रभावित हो सकती है। खेतों में पानी का रुकना किसानों के लिए चिंता का विषय है। ग्रामीणों ने प्रशासन से गिरे हुए पेड़ों को हटाने और सड़क मार्ग साफ करने की मांग की है। मौसम विभाग ने आगामी दिनों में भी बारिश और तेज हवाओं की चेतावनी दी है। ग्रामीणों ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है ।
भदोही से जैनुलआबदीन की रिपोर्ट।





