उत्तर प्रदेश

ऑटो ट्रेलर की सीधी भिड़ंत में छात्रा की मौत

उत्तर प्रदेश में भदोही जिले के औराई क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोमवार को ऑटो व ट्रेलर की टक्कर में 12वीं की छात्रा की दर्दनाक मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि औराई थाना क्षेत्र के जांथी गांव निवासी अजय सिंह की पुत्री शगुन (17) गोपीगंज के सेंट थॉमस स्कूल में 12वीं की छात्रा थी। वह सोमवार को स्कूल से छूटने के बाद रोज की तरह आटो से घर आ रही थी। माधोसिंह ओवर ब्रिज के पास नेशनल हाईवे पर आटो में ट्रैक्टर लदे ट्रेलर में जोरदार टक्कर मार दी। दुर्घटना में छात्रा बुरी तरह घायल हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस में छात्रा को औराई ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया जहां स्थिति गंभीर होने पर उसे बीएचयू के लिए रेफर कर दिया गया। वाराणसी जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने ट्रेलर चालक को गिरफ्तार कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शगुन पढ़ने लिखने में काफी होनहार थी वह नेवी की तैयारी भी कर रही थी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Most Popular

Get in touch - Email: [email protected]

About Us

“यूपी न्यूज़ 31” देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद!

To Top