उत्तर प्रदेश

साइकिल यात्रा में शामिल होकर छात्रों ने दिया शरीर को स्वस्थ और पर्यावरण को स्वच्छ रखने का संदेश

साइकिल यात्रा में शामिल होकर छात्रों ने दिया शरीर को स्वस्थ और पर्यावरण को स्वच्छ रखने का संदेश

भदोही साइकिलिंग क्लब की ओर से राष्ट्रीय राजमार्ग बड़ा चौराहा से पर्यावरण और स्वास्थ्य जागरूकता साइकिल यात्रा निकाली गई।यात्रा में बड़ी संख्या में शामिल नॉवेल एक्सीलेंट स्पोकेन क्लासेस के छात्र छात्राओं ने पर्यावरण को स्वच्छ व शरीर को स्वस्थ रखने का संदेश दिया।
क्लब के अध्यक्ष अताउल अंसारी के नेतृत्व में निकली साइकिल यात्रा को बिरनई प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक मुस्ताक अंसारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।साइकिल यात्रा बड़ा चौराहा आरंभ होकर शहीद तिराहा,आजाद नगर, गोपपुर, अमवा,लालानगर,माधोसिंह होते हुए ए नॉवेल एक्सीलेंट स्पोकेन क्लासेस,जयरामपुर पहुंची। कोचिंग के डायरेक्टर संदीप कनौजिया,जयरामपुर के प्रधान कृष्ण कुमार यादव और डा.दिलशाद आलम ने यात्रियो का स्वागत करते हुए कहा कि स्वास्थ्य अनमोल धन है।हम सब को सुबह उठकर कुछ न कुछ योग व्यायाम खेलकूद अवश्य करना चाहिए जिससे स्वस्थ रहें।
साइकिल यात्रा घोसिया बाजार, चमनगंज, तकिया, सिन्हा रोड, भवानीपुर, माधोसिंह के आस पास का भ्रमण करते हुए वृक्ष लगाओ पर्यावरण बचाओ, वृक्षों की जब करोगे रक्षा, तभी बनेगा जीवन अच्छा, हिंदुस्तान जिंदाबाद, स्वस्थ रहे मस्त रहे, करो योग रहो निरोग, हम सबने ये ठाना है भदोही को स्वस्थ बनाना है, सुबह की हवा सौ रोगों की दवा, भारत माता की जय, वन्दे मातरम का नारा लगाते हुए लोगों को स्वास्थ्य और पर्यावरण के बारे में जागरूक करते हुए ए नावेल एक्सीलेंट स्पोकेन क्लासेस जयरामपुर में इसका समापन किया।
साइकिल यात्रा में रजनीकांत मिश्रा, मेराज अहमद, मोहम्मद मासूम, नीतीश चौबे, रियाज अहमद, दिलशाद अहमद, सिराज अहमद, मोहम्मद इदरीश, प्रवीण सिंह सरफराज अहमद, कमलेश कश्यप, आफताब खान, अमन गुप्ता, राजीव जायसवाल, अबरार हाशमी, प्रमोद मौर्या, महेंद्र यादव, शमशुल आरफ़ीन, कार्तिक सुनील, मैनू अली, अबू हुरैरा, आरुष, अल्ताफ खान, अभिषेक यादव, अंकित यादव, मुकेश गौतम, मुकेश यादव, निहाल यादव, सत्यम यादव, शुभम कनौजिया, कुंज बिहारी, आकाश यादव, खुशबू यादव, आर्यन शुक्ला, मोहम्मद फैज, कृष्ण यादव, विशाल यादव, जगत यादव, नंदनी यादव, साहिल हाशमी, अर्णव दुबे, फैजान, शिवा प्रजापति, मिथिलेश यादव, आमीना बानो, नेहा सिंह, उस्मान अली, जुनेद खान, हरिओम उपाध्याय, वारिस अली, खुशी सरोज, शालू शुक्ला, अजय यादव, अंशिका यादव, नीरज यादव, अंजलि, दिव्या यादव, रिमझिम मौर्य, एकलव्य, सौरभ, साहिल रत्नाकर, सीबा बानो, स्नेहा यादव, आर्यन प्रजापति, लवकुश सरोज, नीतू यादव, राधिका गुप्ता, जाह्नवी यादव, अलीशा फातिमा, संगीता यादव, सावेज हुसैन, रहबर हुसैन, यावर अली, अकरम अली, अमन यादव, दिव्या यादव, नुरैन आलम, अंश यादव, रुद्र मिश्रा, रमेश गौड, जिगर केसरी, तौफीक अहमद, मोहम्मद अली, नेहा, अमन अंसारी, जयकुमार, करिश्मा गुप्ता, कली बानो, जीनत बानो, शुभम समेत आदि रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad

Most Popular

Get in touch - Email: [email protected]

About Us

“यूपी न्यूज़ 31” देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद!

To Top