उच्च प्राथमिक विद्यालय के छात्र छात्राओं को प्रगति पत्र के साथ मिला स्वच्छ पेयजल की सौगात
विकास खंड औराई के उच्च प्राथमिक विद्यालय कोइलरा मे नए सत्र के तीसरे दिन भी समारोह का आयोजन किया गयाl मंगलवार को नव प्रवेशी बच्चों के स्वागत व बुधवार को प्रबंध समिति की बैठक के बाद गुरुवार को आयोजित समारोह में विद्यालय परिसर में वाटर प्यूरी फायर व वाटर कूलर का लोकार्पण किया गयाlएथांग संस्था से जुड़े काशी टोल वे प्राइवेट लिमिटेड लालानगर टोल प्लाजा के प्रोजेक्ट मैनेजर राकेश रंजन ने प्यूरी फायर व वाटर कूलर का लोकार्पण किया। इस दौरान वार्षिक परीक्षा में उतीर्ण बच्चों को प्रगति पत्र वितरित किया गया। कक्षा 8 मे राजकुमार यादव प्रथम स्थान,राजू द्वितीय स्थान तथा अंसित पाण्डेय को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।कक्षा 7 मे आकाँक्षा प्रथम,कृष्ण कुमार द्वितीय एवं उजाला एवं नम्रता तृतीय स्थान पर रहे कक्षा 6 मे वर्षा प्रथम,रिया द्वितीय एवं रोशनी तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी बच्चों को पुरस्कृत किया गया।
सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (सी एस आर) के तहत अथाांग इंफ्रास्ट्रक्चर प्रा.लि.की संस्था काशी टोलवे प्राइवेट लिमिटेड, लालानगर टोल प्लाजा द्वारा स्कूल में वाटर कूलर एवं आरओ मशीन प्रदान की गई। इस पहल का उद्देश्य स्कूल के बच्चों को स्वच्छ और शीतल पेयजल उपलब्ध कराना है।
सहयोग में लालानगर टोल प्लाजा के प्रोजेक्ट हेड राकेश रंजन की महत्वपूर्ण भूमिका रही। उनके प्रयासों से इस पहल को मूर्त रूप दिया जा सका। इसके साथ ही टोल प्लाजा के कर्मचारी संगम मौर्य,जय कौशल एवं संतोष विश्वकर्मा ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई।
विद्यालय प्रशासन एवं स्थानीय समुदाय ने इस पहल के लिए काशी टोलवे प्रा. लि. का आभार व्यक्त किया और इसे बच्चों के स्वास्थ्य व सुविधा के लिए एक सराहनीय कदम बताया।
इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष जटाशंकर,सदस्य अनीता, गुड्डी, किरन, सीमा, फूला,राजकिशोर,राजेंद्र तथा विद्यालय परिवार के इन्द्रेश कुमार,देवेश कुमार बरनवाल, सुनीता,साधना,राकेश, सरोजा आदि रही ।कार्यक्रम के अंत मे प्रभारी प्रधानाध्यापक ज्योति कुमारी ने आभार व्यक्त किया।





