उत्तर प्रदेश

छात्र-छात्राओं ने अंबेडकर जयंती के अवसर पर निकाली रैली

छात्र-छात्राओं ने अंबेडकर जयंती के अवसर पर निकाली रैली

भदोही। काशी नरेश राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ज्ञानपुर भदोही में शुक्रवार को डॉ भीमराव आंबेडकर जयंती उत्सव के उपलक्ष्य में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने रैली निकाल कर संविधान निर्माता डॉ भीमराव अम्बेडकर के विचारों का प्रचार-प्रसार किया।
महाविद्यालय के छात्र व छात्राएं रैली में ” हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान,” “शिक्षित बनो, संगठित रहो व संघर्ष करो “का कोटेशन लिखी तख्तियां हाथ में लेकर चल रहे थे। इस दौरान छात्र व छात्राएं क्षेत्रीय जनमानस में अंबेडकर जी के विचारों का प्रचार-प्रसार करते हुए आगे बढ़ रहे थे। इससे पूर्व महाविद्यालय के प्राचार्य ने रैली को हरी झंडी दिखाकर छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन किया।
छात्र-छात्राओं ने उत्साह पूर्वक रैली में सहभाग किया। रैली के पश्चात विषय: “सामाजिक सशक्तिकरण बृहद एवं नवीन संवैधानिक संशोधनों के आलोक में” व्याख्यान का भी आयोजन किया गया जिसमें मुख्य वक्ता डा आनंद कुमार सहायक प्रोफेसर राजनीति विज्ञान विभाग रहे ।उन्होंने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय संविधान में सामाजिक न्याय की अवधारणा डॉ आंबेडकर के प्रयासों का ही प्रतिफल है।
इस अवसर पर कार्यक्रम के संयोजिका डा अंशु बाला, डॉ ऋचा तथा अन्य प्राध्यापक तथा छात्र-छात्राएं सभी उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad

Most Popular

Get in touch - Email: [email protected]

About Us

“यूपी न्यूज़ 31” देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद!

To Top