भदोही।सेन्ट थामस स्कूल गोपीगंज में बुधवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें मेधावी छात्र एवं छात्राओं को सम्मानित किया गया।समारोह की मुख्य अतिथि जिलाधिकारी भदोही विशाल सिंह की पत्नी व संत अतुलानंद आवासीय एकेडमी वाराणसी की निदेशिका डा.दिव्या सिंह ने मेधावी बच्चों को सम्मानित किया।इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती ब्रिन्डा सैम ने मुख्य अतिथि का भव्य स्वागत एवं आभार व्यक्त किया। सत्र 2023-24 में विद्यालय के (आई सी एस सी) बोर्ड (कक्षा-10) के नैतिक अग्रहरी 96.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान,आयूष यादव व चन्द्रभूषण मिश्रा 96.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान और हंशिका चौरसिया 95.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया।
सी आई एस सी ई बोर्ड कक्षा-12 (आई एस सी ) विज्ञान वर्ग में हिमान्शु मिश्रा ने 96.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान,ओम नारायण दूबे 95 प्रतिशत अंक के साथ द्वितीय स्थान एवं कोमल यादव 92.5 प्रतिशत अंक के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया।
वाणिज्य वर्ग में अंश दुआ 93.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान,तेजस अग्रवाल 88.7 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान एवं प्रियान्शी बरनवाल 88.2 प्रतिशन अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया।
सभी छात्र-छात्राओं ने भदोही जिले में सी आई एससी ई बोर्ड न्यू देलही के परीक्षा में उच्चतम अंक प्राप्त कर जिले का सम्मान बढ़ाया। विद्यालय के परिसर में इन सभी छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों को मुख्य अतिथि ने पुरस्कृत एवं सम्मानित किया, और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
उन्होने प्रधानाचार्या,एवं समस्त शिक्षको का मनोबल बढ़ाते हुए पूर्वांचल में उत्तम प्रदर्शन हेतु उनकी सराहना की।





