भदोही। शनिवार को डायल 112 के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि थाना औराई क्षेत्र अंतर्गत ग्राम दलपतपुर में सूरज यादव पुत्र स्व0 दशरथ यादव उम्र करीब 42 वर्ष अचानक कुएं में गिर गए हैं। सूचना पर चौकी प्रभारी खमरिया मय हमराह पुलिस टीम व 112 पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों के सहयोग से रेस्क्यू कर कुएं में गिरे व्यक्ति को सकुशल बाहर निकाला गया। व्यक्ति को तत्काल ईलाज हेतु अस्पताल लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के उपरांत अब पूर्णत: स्वस्थ हैं। पुलिस टीम द्वारा किए गए रेस्क्यू की परिजनों व ग्रामीणों द्वारा भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए धन्यवाद दिया गया।





