कई दिनों से बंद पड़ा रहा समरसेबल
*मोहल्ले में पानी के लिए हाहाकार।*
*मोहल्ले के सभासद का नहीं गया ध्यान।*
*समाज सेवी के हस्तक्षेप से बना समरसेबल ,पानी की किल्लत हुई खत्म।*
भदोही ।भदोही नगर के कजियाना मोहल्ला वार्ड न0 25 में कई दिनों से समरसेबल बंद पड़ा था ।जिससे मोहल्ले में पानी के लिए हाहाकार मच गया। जबकि सभासद मोहल्ले में ही रहते है। लेकिन उनको पानी की हुई किल्लत पर ध्यान ही नहीं गया। जब इस बात की भनक समाज सेवी नन्ही खान को हुई तो उन्होंने तड़के फोन उठाया और नगर पालिका के जेई को फोन किया जे0ई नगर पालिका ने त्वरित कार्यवाही कराते हुए समरसेबल की मरम्मत कराया जिससे मोहल्ले में पानी की किल्लत खत्म हुई। पानी की किल्लत खत्म होते ही मोहल्ले के लोगों के चेहरे खिल गए,लोगों ने समाज सेवी नन्ही खान व नगर पालिका भदोही को धन्यवाद कहा। धन्यवाद कहने वालों में जावेद,अरमान,अब्दुल सलाम, वसीमुल्ला,मुन्ना,आदि लोग मौजूद रहे।
भदोही से ज़ैनुल आब्दीन की रिपोर्ट।





