उत्तर प्रदेश

पुलिस अधीक्षक ने ली साप्ताहिक परेड की सलामी

भदोही। 8 अगस्त 2025 को भदोही पुलिस अधीक्षक श्री अभिमन्यु मांगलिक ने पुलिस लाइन ज्ञानपुर के परेड ग्राउंड में साप्ताहिक शुक्रवार परेड की सलामी ली। इस परेड में पुलिस कार्यालय की विभिन्न शाखाओ के अधिकारी, और कर्मचारी, यातायात शाखा ,पुलिस लाइन के कर्मचारियों तथा प्रशिक्षणरत नवचयनित आरक्षी शामिल रहे। परेड के दौरान पुलिसकर्मियों को शारीरिक और मानसिक रूप से फिट रखने के लिए दौड़ कराई गई। अनुशासन और एकरूपता बनाये रखने के लिए टोलीवार ड्रिल को और अधिक प्रभावी बनाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए । पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाइन का भी निरीक्षण किया उन्होंने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे नव चयनित आरक्षियों के मेष बैरक, तथा 112 पीआरबी,एसओजी, डॉग स्क्वाड, स्टोर और परिवहन शाखा की भी जांच की और आवश्यक निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त पुलिस लाइन में स्थित मंदिर परिसर का भ्रमण कर साफ सफाई के लिए निर्देश दिए गए। न्यायालय सुरक्षा में तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रशिक्षण के दौरान सुरक्षा संबंधी आवश्यक जानकारियां दी गई। श्री मांगलिक ने सभी कर्मियों को सतर्कता और कर्तव्य निष्ठा के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करने के निर्देश दिए। साप्ताहिक अर्दली रूम के दौरान विभिन्न रजिस्टरों की जांच कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए।
भदोही से ज़ैनुल आब्दीन की रिपोर्ट।

Ad Ad Ad Ad Ad

Most Popular

Get in touch - Email: [email protected]

About Us

“यूपी न्यूज़ 31” देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद!

To Top