उत्तर प्रदेश

महापुरुषों के जीवन वृत्त से बच्चे लें शिक्षा: सुरेश चंद्र

 

भदोही। क्षेत्र के नई बाजार स्थित श्री गोपाल विद्या मंदिर नई बाजार में मंगलवार को वाल्मीकि जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस दौरान देवश्रृषि वाल्मीकि के जीवन वृत्त पर विस्तार से प्रकाश डाला गया।
जयंती के अवसर पर विद्यालय परिसर में एक समारोह आयोजित कर देव ऋषि वाल्मीकि के जीवन वृत्त पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए विद्यालय के प्रबंधक सुरेश चंद्र साहू ने बताया गया कि एक गरीब व निर्धन परिवार में जन्मे बाल्मीकि ने अपने जीवन की शुरुआत लूटपाट व डकैती से की। जंगल के निर्जन राहों में सुनसान व एकांत में घात लगाकर छिपे वाल्मीकि पगडंडी से गुजरने वाले राहगिरों के साथ लूटपाट करते थे। हालांकि इसी दौरान एक ऐसी घटना घटित हुई जो वाल्मीकि की दशा व दशा दोनों बदल कर रख दिया। कभी लूटपाट करने वाले वाल्मीकि अपने तपोबल के सहारे ब्रह्म ज्ञान को प्राप्त कर देवर्षि बन गए उन्होंने संस्कृत में वाल्मीकि रामायण की रचना की। बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि कठिन परिश्रम के बल पर हर असंभव को संभव बनाया जा सकता है। बच्चे आदर्श स्वरूप इन महापुरुषों के जीवन से प्रेरणा लेकर अपने निर्धारित लक्ष्य तक आसानी से पहुंच सकते हैं। इससे पूर्व दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।
इस मौके पर प्रधानाचार्य फरहीन अंसारी, श्रीमती रेखा साहू, आर्या साहू,व बच्चे उपस्थित रहे ।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Most Popular

Get in touch - Email: [email protected]

About Us

“यूपी न्यूज़ 31” देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद!

To Top