संगठन सृजन अभियान के अंतर्गत सुरियावां ब्लॉक कांग्रेस की बैठक सम्पन्न
सुरियावां:
भारतीय राष्ट्यि कांग्रेस द्वारा चलाए जा रहे संगठन सृजन अभियान के अंतर्गत रविवार को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सुरियावां की एक महत्वपूर्ण बैठक ग्राम सभा पट्टीबेजाँव में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सुरियावां के अध्यक्ष श्री सुरेश चौहान ने की।
बैठक में बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश कोऑर्डिनेटर श्री सत्यवीर सिंह जी ने शिरकत की, वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. राजेंद्र कुमार दूबे “राजन” जी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन जिला कांग्रेस कमेटी भदोही के अध्यक्ष श्री वसीम अंसारी ने किया।
इस अवसर पर कोऑर्डिनेटर सत्य वीर सिंह जी ने कहा
कांग्रेस पार्टी का यह संगठन सृजन अभियान जन-जन तक पार्टी की विचारधारा और नीति को पहुँचाने का सशक्त माध्यम है। आज गांव-गांव, वार्ड-वार्ड में संगठन की नई ऊर्जा का संचार हो रहा है। कार्यकर्ताओं की भागीदारी यह दर्शा रही है कि कांग्रेस ही आम जन की सच्ची आवाज़ है
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष वसीम अंसारी ने कहा
कार्यकर्ताओं का उत्साह यह संकेत देता है कि कांग्रेस पार्टी की जड़ें गाँव और गरीब तक मजबूती से जुड़ी हुई हैं। हमें बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत बनाना है, तभी बदलाव संभव होगा।
इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. राजेंद्र कुमार दूबे ‘राजन’ ने कहा कांग्रेस का इतिहास संघर्षों और जन सेवा का रहा है। आज आवश्यकता है की हम एक जुट होकर संगठन को नई दिशा दें और जन समस्याओं को लेकर संघर्ष तेज करें।
बैठक में कांग्रेस के कई पदाधिकारी, वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने संगठन को मजबूत करने और गांव-स्तर पर पार्टी की पकड़ बढ़ाने के लिए अपने विचार साझा किए.
इस अवसर पर राजेश्वर दूबे, त्रिलोकी नाथ बिन्द, सुरेश गौतम, सुबुकतगीन अंसारी,रमाशंकर बिन्द, नाज़िम अली, संदीप दूबे, शमशीर अहमद, राजेश यादव, राकेश पाल,श्लोक मिश्रा, राम सजीवन प्रजापति, रमा शंकर बिन्द, राकेश पाल, धीरज पाल,मुस्ताक अंसारी,शक्ति मिश्रा, नितिन सिंह, अंजू गौतम, करन मौर्या,राजेश सरोज, जललू यादव, हरिलाल बिन्द, दिनेश गौतम,मकोई लाल बिन्द,संदीप गौतम, मोनिश अंसारी,विष्णु श्रीवास्तव,उमेश पाल, संजय चौहान, सुभाष गौतम, हरिलाल बिन्द, विजयी पाल, संदीप गुप्ता,विमलेश पाल इत्यादि लोग उपस्थित रहें..





