उत्तर प्रदेश

दहेज प्रताड़ना से परेशान विवाहिता की संदिग्ध मौत

दहेज प्रताड़ना से परेशान विवाहिता की संदिग्ध मौत
*पति समेत 6 लोगों पर दहेज हत्या का मामला दर्ज भाई ने लगाए गंभीर आरोप।*
भदोही। भदोही के गोपीगंज थाना क्षेत्र के धनापुर उत्तरी गांव के रहने वाली अंजली मिश्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। वाराणसी कमिश्नरेट के शिवपुर थाना क्षेत्र में विवाहित अंजली की मौत के मामले में पुलिस ने 6 लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज किया है। मृतका का भाई विवेक पांडेय की शिकायत पर पति आशीष मिश्रा, ससुर महिमा शंकर मिश्र, सास साधना मिश्रा, देवर प्रगत मिश्रा , और चचिया ससुर सत्य किशोर उर्फ पंडित को नामजद किया गया है। विवेक पांडेय ने बताया। कि उनकी बहन अंजलि की शादी 2 फरवरी 2020 को सिसवा अनेई कपसेठी निवासी आशीष मिश्रा के साथ हिंदू रीति रिवाज से हुई थी। शादी में उपहार स्वरूप सामान भी दिया गया था। शिकायत के अनुसार शादी के बाद से ही ससुराल वाले दहेज कम मिलने का उलाहना देकर अंजलि को प्रताड़ित करते थे। इस प्रताड़ना में प्रति ससुर सास और देवर शामिल थे जबकि दो चचिया ससुर की भी भूमिका संदिग्ध रही । अंजलि ने इस प्रताड़ना की शिकायत 15 फरवरी 2022 को थाने में दर्ज कराई थी। 19 जुलाई 2025 को अंजलि को कमरे में बंद कर बेरहमी से पीटा गया। किसी तरह वह भाग कर थाने पहुंची 20 जुलाई 2025 को दोनों पक्ष के बीच समझौता हुआ। इसके बावजूद 21 जुलाई की रात आरोपियों ने अंजलि की हत्या कर दी मृतका के भाई ने वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस से आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है।
भदोही से ज़ैनुल आब्दीन की रिपोर्ट।

Ad Ad Ad Ad Ad

Most Popular

Get in touch - Email: [email protected]

About Us

“यूपी न्यूज़ 31” देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद!

To Top