स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना।
*भदोही की एलजी सिंह मेमोरियल आईटीआई कॉलेज में 49 छात्रों को मिले निशुल्क टैबलेट।*
भदोही।भदोही नगर के सिविल लाइंस रोड स्थित स्व0एल0पी0सिंह मेमोरियल आईटीआई कॉलेज में शुक्रवार को एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत 49 छात्रों को निशुल्क टेबलेट वितरित किए गए। कार्यक्रम में नगर पालिका परिषद भदोही के अध्यक्ष पति मोहम्मद अतहर अंसारी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने स्वयं अपने हाथों से छात्रों को टैबलेट प्रदान किया। श्री अंसारी ने इस अवसर पर कहा कि वर्तमान समय हाईटेक का युग है शिक्षा प्रणाली में तकनीकी उपकरणों का उपयोग छात्रों को बेहतर सुविधा प्रदान कर रहा है। उन्होंने बताया कि ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएट, टेक्निकल ,और डिप्लोमा पाठ्यक्रमों डिप्लोमा में पढ़ने वाले आर्थिक रूप से कमजोर छात्र-छात्राओं की शिक्षा में सहायता के लिए यह टेबलेट वितरित किए गए हैं। उन्होंने आगे कहा कि यह टैबलेट छात्रों के उज्जवल भविष्य निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। टैबलेट प्राप्त करने वाले छात्र अत्यंत प्रसन्न दिखे। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रबंधक दिनेश सिंह ने मुख्य अतिथि श्री अतहर अंसारी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर सभासद राम बहादुर, पूर्व प्रधान गोपाल जी, और अमित कुमार सिंह, सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति की उपस्थित रहे।
भदोही से ज़ैनुल आब्दीन की रिपोर्ट।





