उत्तर प्रदेश

स्वास्तिक पाण्डेय ने जेईई मेन में लहराया सफलता का परचम

स्वास्तिक पाण्डेय ने जेईई मेन में लहराया सफलता का परचम

गोपीगंज नगर के टीचर्स कालोनी निवासी,अवकाश प्राप्त शिक्षा अधिकारी के पौत्र और प्रतिष्ठित नोटरी अधिवक्ता सुधीर पाण्डेय के सुपुत्र,कुशाग्र बुद्धि के धनी स्वास्तिक पाण्डेय ने राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) द्वारा घोषित फाइनल जेईई मेन 2025 की प्रवेश परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 99.08% अंक प्राप्त किए हैं।उनकी इस शानदार सफलता ने पूरे जनपद को गौरवान्वित किया है।
स्वास्तिक पाण्डेय शुरू से ही एक मेधावी छात्र रहे हैं। हाई स्कूल की परीक्षा सेंट थामस स्कूल, गोपीगंज से 96.50% अंकों के साथ उत्तीर्ण की थी। इसके बाद, उन्होंने अपनी लगन और प्रतिभा का परिचय देते हुए इंटरमीडिएट की परीक्षा पिछले वर्ष सेंट्रल हिन्दू स्कूल, बी.एच.यू.वाराणसी से 90% अंकों के साथ सफलता प्राप्त की।
जेईई मेन के फाइनल 2025 में स्वास्तिक ने आल इण्डिया कैटेगरी 2031 रैंक हासिल कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। उनकी इस उपलब्धि से उनके परिवार और कालोनी के निवासियों में खुशी का माहौल है। परिजनों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर अपनी प्रसन्नता व्यक्त की और उन्हें ढेरों शुभकामनाएँ दीं।
स्वास्तिक पांडेय ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, दादा-दादी और अपने गुरुजनों को दिया है, जिनके निरंतर प्रोत्साहन और मार्गदर्शन ने उन्हें इस मुकाम तक पहुँचाया।

Ad Ad Ad Ad Ad

Most Popular

Get in touch - Email: [email protected]

About Us

“यूपी न्यूज़ 31” देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद!

To Top