*भदोही में सड़क हादसे में शिक्षक की मौत
*ड्यूटी पर जाते समय हादसा टोटो ने बाइक में मारी टक्कर*
*टोटो और चालक पुलिस के कब्जे में:*
*शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया।*
भदोही।भदोही के कोतवाली गोपीगंज क्षेत्र के डोमनपुर स्थित मार्ग पर एक दुखद घटना में ड्यूटी जा रहे शिक्षक की टोटो से टक्कर के बाद मौत हो गई। गुरुवार को भदोही के डूड़वा धर्मपुर मोढ भदोही थाना निवासी सुरेश यादव 40 वर्षीय अपनी बाइक से मिर्जापुर जनपद के हलिया स्थित मिडिल स्कूल जा रहे थे । वह वहां शिक्षक के पद पर तैनात थे। जैसे ही डोमनपुर के पास पहुंचे। एक तेज रफ्तार टोटो ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। सूचना मिलते ही पीआरबी के एसआई वीरेंद्र कुमार द्विवेदी मौके पर पहुंचे। उन्होंने गंभीर रूप से घायल शिक्षक को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने सुरेश यादव को मृत घोषित कर दिया। सुरेश यादव के परिवार में दो पुत्र और एक पुत्री है। वह पांच भाइयों में चौथे नंबर पर थे। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। परिजन का रो-रो कर बुरा हाल था। पुलिस ने टक्कर मारने वाले टोटो और उसके चालक को अपने कब्जे में ले लिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। और पुलिस अग्रिम कार्यवाही कर रही है।
भदोही से ज़ैनुल आब्दीन की रिपोर्ट।





