गोपाल विद्या मंदिर में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस
भदोही। क्षेत्र के नई बाजार स्थित श्री गोपाल विद्या मंदिर में शुक्रवार को शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया। आयोजित शिक्षक दिवस समारोह में दर्जनों शिक्षक, शिक्षिकाओं को अंग वस्त्रम् व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक सुरेश चंद्र ने आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षक दिवस सर्वपल्ली डॉक्टर राधाकृष्णन की याद में मनाया जाता है जिन्होंने शिक्षा जगत व शिक्षकों के लिए सराहनीय कार्य किया। उन्होंने कहा कि शिक्षक समाज व बच्चों को सही दिशा निर्देश देकर सामाजिक व राष्ट्रीय उत्थान की दिशा व दशा को सुधारने में अहम भूमिका निभाता है।
वहीं विद्यालय के प्रधानाचार्य फरहीन अंसारी ने कहा कि एक शिक्षक फलदाई वृक्ष के समान होता है। शिक्षक की तपस्या तभी पूरी होती है जब उसके द्वारा पढ़ाया गया छात्र सफलता के सर्वोच्च शिखर पर पहुंचकर देश व दुनिया में अपना नाम रोशन करता है। बच्चों की सफलता से जितनी खुशी उसके मां-बाप व अभिभावकों को होती है शायद उससे ज्यादा प्रसन्नता शिक्षक को होती है। एक कर्तव्यनिष्ढ शिक्षक समाज की तस्वीर व तकदीर दोनों बदल सकता है।
इस मौके पर रमेश चंद यादव, यस एन सिंह, रहनुमा अंसारी, पंकज पांडेय,, वीनीता यादव, सुनीता यादव, अनीता यादव, स्वाति, कोमल, अंशु सिंह, हरी बाबू, विशाल सोनकर आदि मौजूद रहे।







