भदोही जिले के औराई थाना क्षेत्र में सोमवार को औरंगाबाद के पास स्कूटी व पिकप की टक्कर में किशोर की मौत हो गई, जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
पुलिस ने बताया कि थाना क्षेत्र के नगर पंचायत घोसिया
में मोहम्मद आलम की इलेक्ट्रिक दुकान है। उसी दुकान पर रेहान (13) पुत्र इश्तियाक काम करता था। सोमवार को मोहम्मद आलम के पुत्र परवेज आलम (21) के साथ रेहान स्कूटी से गोपीगंज बाजार कुछ सामान खरीदने जा रहा था कि औरंगाबाद के पास खमरिया से गोपीगंज जा रही पिकअप वैन स्कूटी में टक्कर मारते हुए गोपीगंज की तरफ निकल गई। घटना में मोहम्मद आलम व रेहान गंभीर रूप से घायल हो गए। जिससे रेहान की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जबकि गंभीर रूप से घायल परवेज को औराई ड्रामा सेंटर लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर होने पर उसे बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। कोतवाल रामसरीख गौतम ने बताया कि टोल प्लाजा के सीसी फुटेज की जांच की जा रही है, बहुत जल्द ही पिकअप पकड़ी जाएगी। शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया जा रहा है।







