गंगा में डूबने से किशोर की मौत
भदोही। सीतामढ़ी क्षेत्र के बदलापुर कलिक मवैया गंगा घाट पर रविवार की सुबह ननिहाल कलिक मवैया आए किशोर की गंगा नहाते वक्त गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोइरौना थाना क्षेत्र के नगरह निवासी राजेश मिश्र की ससुराल कलिक मवैया में रंगनाथ तिवारी के यहां 23 मई को शादी थी जिसमें पत्नी मुन्नी एवं पुत्र सुरज शादी में शामिल होने गए थे। रविवार को सूरज तीन अन्य लड़कों के साथ गंगा नहाने चला गया। नहाते वक्त वह गहरे पानी में चला गया, तथा डूबने लगा। साथ में गये लड़के जब तक उसे बचाने का प्रयास करते वह गहरे पानी में डूब गया। घटना की जानकारी होते ही घर पर कोहराम मच गया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई।
मौके पर पहुंची कटरा पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों के माध्यम से डूबे किशोर को खोजना शुरू कराया, तथा उच्चाधिकारियों को अवगत कराया। सूचना पर एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंच गई। भारी मशक्कत के बाद एनडीआरएफ की टीम ने गंगा में डूबे किशोर को बाहर निकालकर अस्पताल भेजा। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।





