उत्तर प्रदेश

बकरी बचाने की कोशिश में किशोर की मौत

बकरी बचाने की कोशिश में किशोर की मौत
*ट्रेन की चपेट में आने से हादसा अस्पताल में थोड़ा दम*
भदोही। भदोही के कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार की सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ। चकमिरा मोहल्ले के पास रेलवे ट्रैक पर अपनी बकरी बचाने की कोशिश में 16 वर्षीय हरिश्चंद्र गौतम ट्रेन की चपेट में आ गया। घटना सुबह 7:00 बजे की है हरिश्चंद्र की बकरी घर से करीब 200 मीटर दूर रेलवे लाइन पर चल रही थी। सामने से ट्रेन आती देख वह बकरी को बचाने दौड़ा। इसी दौरान ट्रेन की टक्कर से उसके सिर में काफी गंभीर चोटें आई। परिजन और आसपास के लोग उसे तुरंत महाराजा बलवंत सिंह राजकीय चिकित्सालय ले गए। हालत गंभीर होने की वजह से चिकित्सकों ने वाराणसी रेफर कर दिया। परिवार वाले उसे भदोही के एक निजी अस्पताल में ले गए। जहां कुछ घंटे की इलाज के बाद हरिश्चंद्र ने दम तोड़ दिया। हरिश्चंद्र तीन भाई और एक बहन में सबसे छोटा था उसके दो बड़े भाइयों की शादी हो चुकी है । इसी साल अप्रैल में बहन की भी शादी हुई थी। वह अपने माता-पिता के बुढ़ापे का सहारा था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। किशोर की मौत से पूरे मोहल्ले में शोक की लहर है।

भदोही से जैनुलआब्दीन की रिपोर्ट।

Ad Ad Ad Ad Ad

Most Popular

Get in touch - Email: [email protected]

About Us

“यूपी न्यूज़ 31” देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद!

To Top