उत्तर प्रदेश में भदोही जिले के गोपीगंज क्षेत्र में शुक्रवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। स्कूल ड्रेस में किशोरी एक अविकसित नवजात शिशु को फेंककर फुर्र हो गई।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि गोपीगंज कोतवाली के ज्ञानपुर-गोपीगंज मार्ग पर थानीपुर गांव के पास एक छात्रा नवजात शिशु को छोड़कर फरार हो गई। शिशु अविकसित अवस्था में खून से लथपथ पाया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोपहर में ज्ञानपुर से गोपीगंज की ओर जा रहा एक टोटो गांव के पास रुका। टोटो में स्कूल ड्रेस में सवार एक किशोरी उतरी और उसने पास के एक घर की महिला से पानी मांगा तथा शौच का बहाना बनाकर पीछे चली गईं। कुछ देर बाद वापस लौटीं और टोटो से गोपीगंज की ओर रवाना हो गईं। थोड़ी देर बाद उसी घर के पास किसी ने देखा कि खून से लथपथ एक नवजात का शव पड़ा है। देखते ही देखते मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई। प्रभारी निरीक्षक शैलेश कुमार राय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दिया।







