उत्तर प्रदेश

दस वर्षीय बालिका की सर्प दंश से मौत

दस वर्षीय बालिका की सर्प दंश से मौत
*पचपटिया में घर में सो रही थी, अस्पताल पहुंचने में देरी होने से गई जान।*
भदोही। भदोही के थाना चौरी क्षेत्र के पचपटीया स्थित हरिजन बस्ती में एक 10 वर्षीय बालिका की सर्पदंश से मौत हो गई। यह घटना मंगलवार को भोर 4:00 बजे हुई। जब बालिका अपने घर में सो रही थी। दिनेश गौतम की पुत्री संध्या 10 वर्षीय घर में चारपाई पर सोई हुई थी। तभी अचानक एक सांप ने उसे काट लिया। थोड़ी देर बाद से जलन महसूस हुई। और वह बेहोश होने लगी। उसने तुरंत अपनी परिजनों को सांप काटने की जानकारी दी। परिजनों ने आनन फानन में संध्या को कछवा की छतरी ले गए।जहां झारफूंक के बाद उसे दवा पिलाई गई। उसके बाद परिजन संध्या को घर वापस ले आए। हालांकि थोड़ी देर बाद संध्या की हालत फिर से बिगड़ने लगी। बिगड़ती हालत देख परिजन उसे भदोही के निजी अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया । इस घटना के कुछ घंटे बाद उसी स्थान पर सांप फिर दिखाई दिया। जिसे परिजनों ने मार दिया। सूचना मिलने पर उपनिरीक्षक गौतम कुमार मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक बालिका कक्षा 4 की छात्रा थी।
भदोही से ज़ैनुल आब्दीन की रिपोर्ट।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Most Popular

Get in touch - Email: [email protected]

About Us

“यूपी न्यूज़ 31” देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद!

To Top