उत्तर प्रदेश

लंबित मुकदमो का डीएम में किया स्थलीय निरीक्षण

भदोही।भदोही में ”न्यायालय आपके द्वार पर अभियान के तहत “जिला मजिस्ट्रेट शैलेश कुमार ने लंबित मुकदमो का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने चौरी बाजार महाराजगंज रोड नुक्कड़ पर ऊसर भूमि पर अतिक्रमण से संबंधित मामलों का जायजा लिया ।इस दौरान जिला मजिस्ट्रेट ने तहसीलदार मिश्रीलाल चौहान और राजस्व टीम के साथ संतोष बनाम सरकार और बृजेश बनाम सरकार से जुड़े मुकदमों का निरीक्षण किया। विवादित स्थल पर पहुंचकर दोनों पक्षों की बाते गंभीरता से सुनी। जिला मजिस्ट्रेट में तहसीलदार भदोही को भूलेख पत्रावली के आधार पर मार्ग का चौड़ीकरण कराते हुए। सड़क निर्माण करने के निर्देश दिए। साथ ही अनावश्यक हस्तक्षेप करने वाले व्यक्तियों पर विधि कार्रवाई करने के आदेश भी दिए ।इससे पहले जिला मजिस्ट्रेट अपने न्यायालय में विद्वान द्वारा अधिवक्ताओं और प्रभावित पक्षकारों की सुनवाई की थी। उन्होंने सभी उपजिलाधिकारी ,तहसीलदार और नायब तहसीलदार को निर्देश दिए कि वे न्यायलय में लंबित और विवादित प्रकरणों का न्यायालय आपके द्वारा अभियान के तहत स्थलीय निरीक्षण करें। और त्वरित निस्तारण सुनिश्चित करें। स्थल निरीक्षण के दौरान जिला सूचना अधिकारी डॉक्टर पंकज कुमार, चीफ रीडर बृजनाथ सहित संबंधित कानूनगो और लेखपाल भी मौजूद रहे।
भदोही से जैनुल आब्दीन की रिपोर्ट।

Ad Ad Ad Ad Ad

Most Popular

Get in touch - Email: [email protected]

About Us

“यूपी न्यूज़ 31” देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद!

To Top