*भदोही में बाइक सवार की मौत
*साढ़ू के घर से लौटते समय हुआ हादसा, अज्ञात वाहन की टक्कर से गई जान।*
भदोही।भदोही में गोपीगंज थाना क्षेत्र के हरिहरपुर बैदा निवासी राम सुमेर (55) की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। घटना कल रात 11:00 बजे को घोसिया के स्टेट बैंक के सामने हुई। राम सुमेर रात 7:00 बजे अपनी सीडी डीलक्स मोटरसाइकिल से औराई थाना क्षेत्र के साडू लाल बहादुर बिंद के घर एक कार्यक्रम में गए थे। खाना खाने के बाद वे अपने साढ़ू के बेटे वकील बिंद के साथ मोटरसाइकिल से अपने घर हरिहरपुर बैंदा लौट रहे थे। घोसिया स्टेट बैंक के पास तेज गति से आ रही किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि पीछे बैठे राम सुमेर मे दूर जा गीरे और उनका सर डिवाइडर से टकरा गया। सर में गंभीर चोट लगने से मौके पर उनकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे 112 पुलिस एम्बुलेंस से उन्हें ट्रामा सेंटर ले गई। डॉक्टर विनोद सिंह ने बताया कि सर पर गहरी चोट से अत्यधिक रक्तरसाव हो चुका था। इसीजी जांच में भी कोई हार्टबीट नहीं मिली। इसके बाद उन्हें मृत्यु घोषित कर दिया गया। बाइक चला रहे वकील बिंद को हल्की चोटे आई ।उनका इलाज ट्रामा सेंटर में चल रहा है कोतवाल राम श्री गौतम ने बताया। कि मृतक के बेटे गणेश की शिकायत पर अज्ञात वाहन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
भदोही से ज़ैनुल आब्दीन की रिपोर्ट।







