पुलिस को चकमा देकर आरोपी थाने से फरार
भदोही : जिले के चौरी थाने से शनिवार की सुबह हिरासत में लिया गया आरोपी पुलिस कर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया। काफी दूरी तक पीछा करने के बाद भी आरोपित पकड़ में नहीं आ सका।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार को चौकी क्षेत्र से किसी मामले में एक आरोपित को पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया था । शनिवार की सुबह लघु शंका के बहाने आरोपित बाहर निकाला और अचानक दौड़ लगा दिया। आधा दर्जन की संख्या में पुलिसकर्मी पीछा करते रहे लेकिन आरोपित पकड़ में नहीं आया । आगे-आगे आरोपित और पीछे लगभग आधा दर्जन पुलिस कर्मियों को अचानक देख ग्रामीण सहम गए। फिल्मी स्टाइल में आरोपित भाग रहा था। काफी दूर तक पीछा करने के बाद भी आरोपित पकड़ में नहीं आ सका। मामले को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं ।







