भदोही।जिले में विवाहिता से दहेज की मांग को लेकर हत्या करने व शव को फंदे से लटकाने के आरोपी सिपाही को पुलिस अधीक्षक ने मंगलवार को तत्काल प्रभाव से सेवा से बर्खास्त कर दिया।
अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर तेजवीर सिंह ने बताया कि गत 7 मई 2024 को थाना ज्ञानपुर क्षेत्र अंतर्गत नारायण कॉलोनी कस्बा ज्ञानपुर में विवाहिता प्रियंका चौधरी उम्र करीब 30 वर्ष पत्नी आरक्षी रत्नेश कुमार
का शव फांसी के फंदे से लटकता पाया गया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चिकित्सकों द्वारा मृत्यु का कारण बिजली से करंट लगाकर हत्या करने व फंदे पर लटका दिया जाना अंकित किया गया था। मामले में मृतका के पिता द्वारा आरोपी पति आरक्षी रत्नेश कुमार पुत्र स्वर्गीय मुन्नीलाल, सास पान देवी पत्नी स्वर्गीय मुन्नीलाल व अंशु पुत्री अशोक कुमार, निवासीगण
नारायण कॉलोनी, थाना ज्ञानपुर, जनपद भदोही को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जिला कारागार भेजा गया है।
उन्होंने बताया कि प्रकरण की प्रारंभिक जांच से आरक्षी के सेवारत अवधि में उसके विरुद्ध आपराधिक अभियोग पंजीकृत होने व अभियोग में गिरफ्तार होकर जेल जाने से पुलिस बल की छवि धूमिल हुई है। आरक्षी के स्वयं अपराध में संलिप्तता के दृष्टिगत दण्ड एवं अपील नियमावली-1991 में प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए डॉ0 मीनाक्षी कात्यायन, पुलिस अधीक्षक भदोही द्वारा आरक्षी रत्नेश कुमार को तत्काल प्रभाव से सेवा से बर्खास्त कर दिया गया।





