सास पर तमंचे से जानलेवा हमला करने का आरोपी दामाद गिरफ्तार
भदोही। उत्तर प्रदेश में भदोही जिले की थाना कोईरौना पुलिस टीम ने तमंचे से फायर कर जानलेवा हमला करने के आरोपी को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि गत 26/27 अप्रैल 2024 की रात्रि में थाना कोईरौना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रामकिशुनपुर (बसही) में पान कुमारी (50) पत्नी रामधनी बिंद को उनके दामाद ने पत्नी की विदाई न करने पर तमंचा से फायर कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। घायल पान कुमारी का बीएचयू के ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा है। घटना की सूचना के बाद पुलिस ने हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी।
मामले में पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस टीमों का गठन कर शीघ्र गिरफ्तारी के आदेश दिए गए थे। इसी क्रम में शनिवार को प्रभारी निरीक्षक कोईरौना के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा मठहा-भीटी, प्रयागराज बॉर्डर पर चेकिंग के दौरान जानलेवा हमला करने के आरोपी शिवकुमार (24) पुत्र रमाशंकर बिंद निवासी चौरहवां, थाना हण्डिया, जनपद प्रयागराज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गिरफ्तार अभियुक्त की निशानदेही पर झाड़ियों से जानलेवा हमला करने में प्रयुक्त अवैध तमंचा 315 बोर व जिंदा कारतूस बरामद किया गया





