उत्तर प्रदेश

सरकार की आमद मरहबा, आका की आमद मरहबा,

पैगंबरे इस्लाम की यौमेै पैदाइश के जश्न मे डूबा नगर,निकाला गया जुलूस

जुलूस मे उमड़ा जन सैलाब गूजा झूम उठी सारी दुनिया आ गए प्यारे रसूल

पैगंबरे इस्लाम हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहो अलैह वसल्लम की यौमे पैदाइश (जन्म दिन) का जश्न सोमवार को मनाया गया।नगर और ग्रामीण क्षेत्र मे अंजुमनो द्वारा जुलूस निकाले गये और जलसे का आयोजन किया गया। मुस्लिम बाहुल्य मोहल्लों,मस्जिदों व खानकाहों की सजावट कर लोगों ने घरों में नजर ओ नियाज कर अपनी अकीदत का इजहार किया।एहतियात के तौर पर प्रशासन द्वारा सुरक्षा के इंतजाम किए गए थे। पुलिस के जवान दिन भर भ्रमणशील रहे।
जामा मस्जिद से परचम कुशाई व सलातो सलाम के उपरांत जुलूस निकाला गयाl जुलूस मे शामिल अंजुमन के लोग सरकार की आमद मरहबा, आका की आमद मरहबा,मरहबा या मुस्तफा का नारा बुलंद करते हुए पूरे नगर का भ्रमण कियाl लगभग 14 सौ साल पहले दुनिया में आए पैगंबरे इस्लाम का जन्मदिन धूमधाम से मनाया जाता है,गली मोहल्लों के साथ घरों,मस्जिदों व बुजुर्गों के आस्ताने झालरों से सजाए गए थे। उधर सुबह से ही घरों में नजरो नियाज का सिलसिला शुरु हो गया था।किसी ने जर्दा व खीर बनाकर तो किसी ने मिठाइयां तकसीम (बांटकर) कर आमदे रसूल का जश्न मनाया। इस दौरान बच्चों में विशेष उत्साह देखा गया। हाथों में छोटे छोटे इस्लामिक परचम लिए बच्चे मरहबा या मुस्तफा की सदाएं बुलंद करते रहे।
उत्साही बच्चों ने जगह जगह सुंदर झाकियां व सजावट कर लोगों का मन मोह लिया। मदीना मुनौवरा का नक्शा, एतिहासिक मस्जिदों की तर्ज पर बनाई गई झाकियां लोगों के आकर्षण का केंद्र रहीं। बच्चों ने कला का सुंदर नमूना प्रस्तुत करते मदीना मुनौवरा का नक्शा उकेरा था। सुंदर झरने व सजावट देख राहगीरों के पांव ठिठक जाते थे। इसी तरह अन्य मोहल्ले में खूबसूरत नक्शा बनाकर सजाया गया था जो लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना रहा।इसे देखने के लिए देर शाम तक लोगों का तांता लगा रहा है।इसके अलावा कई मोहल्लों में सजावट की गई थी।जुलूस व परचम कुशाई मे
सैयद अरसे रसूल उड़ीसा, मौलाना मुख्तार,मौलाना ताज हाफिज अनीश,हाफिज गुलाम मुर्तुजा,मौलाना अवैश,मौलाना जाहिद,मोहम्मद अहमद,हाजी मोहम्मद हलीम,मौलाना अजमल,फारुख अत्तारी, मौलाना आलम मो.हसनैन,गुड्डू चौधरी आदि रहेl सुरक्षा के दृष्टिगत उप जिलाधिकारी ज्ञानपुर अरुण कुमार गिरी, तहसीलदार अजय कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी प्रभात राय, ,प्रभारी निरीक्षक संतोष सिंह,चौकी प्रभारी अरविंद गुप्ता,याता यात प्रभारी अनिल कुमार सिंह समेत पुलिस व पीएसी के जवान रहे।
ग्रामीण थाना क्षेत्र गहरपुर गिराई मे जुलूसे मोहम्मदी निकाला गया, जुलूस मे बड़ी संख्या में शामिल लोगों के साथ कुछ लोग ऊट और घोड़े पर सवार होकर गांव और क्षेत्र का भ्रमण किया और सरकार की आमद मरहबा की शदाए बुलंद कीlजुलूस मे निजामुद्दीन,मुबारक अली,असलम अंसारी, इस्लामुद्दीन,कलामुद्दीन, मोहम्मद ताजुद्दीन व अन्य लोग रहेlविकास खंड औराई के बरजी गांव में भी यौमे विलादत जोशो खरोश के साथ मनाया गया,घरो पर सब्ज परचम लहराए गये जलसे का आयोजन किया गया जिसमे हाजी अब्दुल अजीजमंसूरी,मो.फारुख ,दिलावरआदि रहेlखानापुर,गाधी चकसहाब ,अमवा, लालानगर सहित अन्य स्थानों पर सुबह से ही जश्न का माहौल रहा दोपहर मे जोहर की नमाज के बाद जुलूस निकाला गया जिसमे शामिल लोग सरकार की आमद मरहबा,आका की आमद महरबा की शदाए बुलंद करते हुए गांव का भ्रमण कियाlजुलूस मे जावेद मुन्ना,शकील अहमद, रेहान,वकील अहमद,मोहम्मद शारिक आदि रहेl

Ad Ad Ad Ad Ad

Most Popular

Get in touch - Email: [email protected]

About Us

“यूपी न्यूज़ 31” देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद!

To Top