भदोही। ब्रह्मकुमारी विश्व शांति भवन रजपुरा चौराहा भदोही में सोमवार को वरिष्ठ समाजसेवियों की एक बैठक आयोजित की गई | इस बैठक का शुभारंभ करते हुए दीदी बी के विजयलक्ष्मी ने भदोही में आगामी कार्यक्रम जीवन का आधार गीता का सार के बारे में विस्तार से बताया।
उन्होंने बताया कि दिनांक 7नवंबर 25 से लेकर 9/नवंबर 25 तक शाम 4.30 से 7.00 बजे ब्लेसिंग गार्डन रामरायपुर भदोही में भव्य कार्यक्रम आयोजित होगा। इस कार्यक्रम के लिए बी के उषा दीदी जी माउंट आबू से भदोही आ रही हैं। आप अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त मोटिवेशनल स्पीकर हैं। आप ने सभी जनपद निवासी का आवाहन करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम में जरूर सम्मिलित हों। इस कार्यक्रम की तैयारी की जानकारी देते हुए कहा कि ज्ञानपुर, भदोही, गोपीगंज, औराई , रामपुर, सरोई आदि जगहों पर होर्डिंग बैनर पोस्टर लगाए जा रहे है। कार्यक्रम का रजिस्ट्रेशन भी शुरू हो चुका है।
प्रमुख समाजसेवी पप्पू तिवारी जी ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि हमारे लिए सौभाग्य की बात है की भदोही में इतना भव्य कार्यक्रम आयोजित हो रहा है कहा कि हम सभी भदोही निवासी मिलकर इस कार्यक्रम को सफल बनाएंगे ।कार्यक्रम में आए सभी लोगों का रजिस्ट्रेशन कराया गया यह निशुल्क कार्यक्रम है अतः सभी लोग रजिस्ट्रेशन जरूर कराए डोर टू डोर रजिस्ट्रेशन आरम्भ हो चुका है। भदोही सेवाकेंद्र पर आकर रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है ।







