बाबा भीमराव अंबेडकर जयती पर भारतीय भीम गर्जना संघ (बीबीएस)की ओर से 14 अप्रैल को काशीराज इंटर कालेज से भीम संकल्प रैली निकाली गई रैली माधोसिंह, लालानगर, अमवामाफी गोपीगंज होते हुए हंडिया चली गई, रैली का शुभारंभ सेवा निवृत्त जिला जज सेवालाल ने कियाl
सामाजिक, सांस्कृतिक संगठन बी. बी. एस.मानव गरीमा की प्रस्थापना ,राष्ट्र विकास, समता, स्वतंत्रता, बंधुत्व व न्याय की स्थापना,भारतीय जनमानस मे मैत्री, प्रेम, सहयोग की भावना का देते हुए बाबा साहब की जयंती पर भीम संकल्प पदयात्रा निकाली गईlबाबा साहब के व्यक्तित्व से जुड़ी झाकी के साथ निकले लोगों पद यात्रा करते हुए और उनका संदेश देते हुए आगे बढ़ते रहेlकार्यक्रम मे प्रमुख चिंतक एडवोकेट गुरु प्रसाद मदन, अजीत कुमार, प्रोफेसर बिक्रम, जी एल सिंह, चंद्रशेखर आदि ने कहा समता मूलक समाज बनाना बाबा साहब का सपना थाl उनके सपने को साकार करने का संकल्प लियाlपद यात्रा सूर्यप्रकाश राव सहित बड़ी संख्या में महिलाए व पुरुष शामिल रहेl





