धूमधाम से मनाई गई संविधान निर्माता डॉक्टर अंबेडकर की जयंती
चौरी। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मई हरदोपट्टी पर सोमवार को परम पूज्य बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती के पावन पर्व पर अस्पताल के कर्मियों एवं गणमान्य नागरिकों ने माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
केंद्र के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर रंजीत भारती ने बाबा साहब के जीवनवृत्त पर प्रकाश डालते हुए कहा कि संविधान निर्माता डॉ भीमराव अम्बेडकर ने हमेशा शिक्षित समाज की वकालत करते हुए असहायों व गरीबों के उत्थान के लिए सतत प्रयासरत रहे। उन्होंने कहा कि बाबा साहब के बताएं रास्ते व उनके आदर्शों का अनुसरण ही उनके लिए सबसे बड़ी श्रद्धांजलि होगी।
इस अवसर पर अस्पताल पर इलाज के लिए पहुंचे मरीजों का उपचार कर उनके बीच दवाएं वितरित करने के साथ-साथ मरीजों को लू से बचाव एवं बदलते मौसम में बढ़ते तापमान से सतर्क रहने, तथा हल्के, सुपाच्य भोजन करने का सुझाव दिया गया। इस दौरान फील्ड कर्मचारियों को दस्तक अभियान को सफ़ल बनाने एवं बुजुर्गो के आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए प्रेरित किया गया। श्रद्धांजलि सभा की समाप्ति के बाद मरीज के बीच फल का वितरण किया गया।
इस मौके पर आशा, ए, एन, एम, , सी, एच, ओ एवं स्टाफ के अतिरिक्त कल्लू यादव प्रधान, देवेंद्र प्रधान, नागेंद्र सिंह, राम बली, प्रधान के साथ, फार्मासिस्ट, पवन श्रीवास्तव, राम धनी यादव, स्टाफ नर्स ,रागिनी, अर्जुन चौधरी, तारावती तथा आलोक मिश्र आदि मौजूद रहे





