समाजवादी व्यापार सभा की बैठक में व्यापारियों का आरोप
भाजपा सरकार कर रही व्यापारियों का शोषण। प्रथम जिला पंचायत अध्यक्ष को दिया श्रद्धांजलि।
भदोही। समाजवादी व्यापार सभा की मासिक बैठक सपा जिला कार्यालय पर आयोजित की गई। बैठक में जिले के प्रथम जिला पंचायत अध्यक्ष स्वर्गीय शिवकरण यादव की जयंती मनाई गई। कार्यकर्ताओं और पदाधिकारी ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्यामला सरोज ने स्वर्गीय शिव करण यादव को याद करते हुए कहा कि उन्होंने अपने कठिन परिश्रम और कुशल व्यवहार से जनपद के प्रथम जिला पंचायत अध्यक्ष बनने का गौरव हासिल किया था। व्यापार के सभा के जिला अध्यक्ष संतोष देव जायसवाल ने वर्तमान सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा सरकार व्यापारियों का शोषण कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार व्यापारियों के नाम पर केवल लोगों को गुमराह कर रही है कार्यक्रम में रवि शिवकरण यादव, देव जायसवाल ,रवि नाथ यादव ,डॉ बी एन यादव ,पप्पू यादव, नरेंद्र यादव, संतोष यादव, दीनानाथ गुप्ता, और जिला मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र कुमार मिश्रा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
भदोही से जैनुल आब्दीन की रिपोर्ट।





