भदोही। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संस्थापक और प्रथम संघ संचालक डा.केशव बलिराम हेडगेवार की जयंती मनाई गई।मंगलवार को सायंकाल गोपीगंज स्थित मौर्या लान में आयोजित कार्यक्रम मे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संस्थापक हेडगेवार को नमन करते हुए उनके बिचारो को आत्म सात करने का संकल्प लिया गया।
जयंती पर उन्हें नमन करते हुए विंध्याचल विभाग सेवा प्रमुख देवेंद्र जी ने नव वर्ष की विशेषता को समझाते हुए कहा कि संघ के स्वयंसेवको के लिए यह दिन क्यो महत्वपूर्ण है।बताया कि आज ही के दिन संघ के संस्थापक संघ के आद्य सरसंघचालक डॉ केशवराव बलिराम हेडगेवार जी का जन्मदिवस होने के नाते से महत्वपूर्ण है।कहा कि हिंदू धर्म को संगठित करने और मानसिक रुप से सबल बनाने के लिए संघ की स्थापना कीl उनके प्रयास की सराहना करते हुए उनको स्मरण और नमन करते हुए उनके जीवन शैली और सिद्धातो को आत्मसात करते हुए उनके पद चिन्हो पर चलने का संकल्प लियाl इस मौके पर मौजूद स्वयंसेवको ने ध्वज वंदना कर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर आरएसएस के संस्थापक को नमन-वंदन किया है। इस मौके पर सचिदानंन्द पाण्डेय,शिव प्रसाद, विशाल, योगेश,कर्दप, गोविंद जी,पवन,दीपक आदि मौजूद रहेंl





