उत्तर प्रदेश

ब्लाक प्रमुख अभोली ने चिकित्सक पर लगाया अभद्रता का आरोप, दर्ज हुआ मुकदमा

ब्लाक प्रमुख अभोली ने चिकित्सक पर लगाया अभद्रता का आरोप, दर्ज हुआ मुकदमा

भदोही। विकास खण्ड अभोली की ब्लाक प्रमुख प्रियंका बिंद की तहरीर पर चिकित्सक के खिलाफ विभिन्न धारा में मुकदमा पंजीकृत किया गया हैl ब्लाक प्रमुख अभोली ने थाने में तहरीर देकर डा.आर. के.बिंद पर अभद्र व्यवहार का आरोप लगाया।बताया कि 08.सितंबर को दिन में सांसद डा विनोद बिन्द के गोपीगंज स्थित कार्यालय में अपने क्षेत्र की समस्यायों का लेकर अपने भाई राकेश कुमार के साथ गयी थी। सांसद जी से बातचीत कर रही थी कि वहां पर पहले से बैठे चिकित्सक ने अभद्र व्यवहार करते हुय गाली गलौज करने लगे। बीच बचाव करने के लिये आये मेरे भाई को मारने लगे इस दौरान उसे जान से मारने की धमकी दी।ब्लाक प्रमुख पद पर आसीन होने तथा महिला होने के बावजूद भी अभद्र व्यवहार कर चिकित्सक ने महिला सुरक्षा एवं सम्मान के लिए प्रतिबद्ध मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ की प्रतिबद्धता को ठेस पहुंचाने का कार्य किया हैl और ऐसे व्यक्ति समाज के लिए खासकर महिलाओं के लिए भविष्य में घातक सिद्ध हो सकते हैं। उनकी तहरीर पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मुकदमा कायम कर लिया है।

Ad Ad Ad Ad Ad

Most Popular

Get in touch - Email: [email protected]

About Us

“यूपी न्यूज़ 31” देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद!

To Top