भदोही। जिले के लक्षापुर में सोमवार को मकान के बंद कमरे में पंखे से लटकता महिला का शव पाया गया। शव मिलने की जानकारी होते ही परिजनों में मच गया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि जिले के चौरी थाना क्षेत्र के लक्षापुर गांव में रहस्यमय परिस्थितियों में विवाहिता का शव पंखे से लटकता पाया गया है।
बताया जाता है कि उक्त बाजार निवासी सोनू राजभर
की शादी वर्ष 2018 में जौनपुर जिले के सुरेरी थाना क्षेत्र के हीरापट्टी गांव में अंजलि (24) के साथ हुई थी।
छोटी-मोटी बातों को लेकर परिवार में आए दिन वाद विवाद होता रहता था। सोमवार की सुबह भी किसी बात को लेकर सास और बहू के बीच कहासुनी हुई थी। विवाद से रूष्ट होकर विवाहिता ने मौका पाकर सोमवार की सुबह लगभग नौ बजे घर के कमरे में लटक रहे पंखे से फांसी का फंदा लगाकर झूल गई। खेत से लौटे परिजनों ने कमरे का दरवाजा बंद देखा तो उन्हें कुछ अनहोनी की आशंका हुई। कमरे का दरवाजा तोड़कर देखने पर उसका शव पंखे से लटकता पाया गया। घटना की जानकारी होते ही मौके पर कोहराम मच गया। देखते ही देखते मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। चौरी थानाध्यक्ष देवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। मायका पक्ष से शरीर मिली तो मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी





