भदोही। जिले के चौरी क्षेत्र में मंगलवार की सुबह शीशम के पेड़ से युवक का शव लटकता मिला। शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर तेजवीर सिंह ने बताया कि जिले के चौरी थाना क्षेत्र के अनेगपुर गांव में मंगलवार की सुबह शौच के लिए निकले कुछ लोगों ने गांव के पास स्थित शीशम के पेड़ से एक 40 वर्षीय युवक का लटकता शव देखकर शोर-शराबा मचाना शुरू कर दिया। घटना की जानकारी होते ही मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई। शव को पेड़ से उतार कर घंटों शिनाख्त का प्रयास किया गया। शिनाख्त न होने से शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया





