उत्तर प्रदेश

सड़क के किनारे मिला अज्ञात किशोर का शव

 

भदोही। उत्तर प्रदेश में भदोही जिले के औराई क्षेत्र में रविवार को सड़क के किनारे बने बाहा में किशोर का शव मिलने से सनसनी फैल गई।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि जिले के औराई थाना क्षेत्र के समधा ताल के भैंसहता गांव में रविवार को लगभग 12 वर्षीय एक अज्ञात किशोर का शव सड़क के किनारे बाहा में साड़ी में लिपटा पाया गया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

बताया जाता है कि शौच के लिए निकले लोगों ने शव को देखकर शोर-शराबा शुरू कर दिया। देखते ही देखते मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि शव साड़ी में लिपटा हुआ था। बताया कि हत्यारों ने निर्ममता की सारी हदें पार करते हुए किशोर की दोनों आंखें निकाल ली थी। मृतक के शरीर पर चोट के गंभीर निशान देखे गए। शरीर एक साड़ी में लिपटा हुआ था। जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि हत्यारों ने किसी अन्य जगह किशोर की हत्या कर बाहे में लाकर फेंक दिया होगा।
सूचना पर फॉरेंसिक टीम व डॉग स्क्वाड के साथ पहुंचे औराई थानाध्यक्ष सच्चिदानंद पांडेय ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शव
की शिनाख्त नहीं हो पाई

Ad Ad Ad Ad Ad

Most Popular

Get in touch - Email: [email protected]

About Us

“यूपी न्यूज़ 31” देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद!

To Top