कौलापुर मे सब्जी विक्रेता दुर्बली गौतम की निर्मम हत्या
एएसपी,सीओ पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे
गोपीगंज। कोतवाली क्षेत्र के कौलापुर गांव मे रेलवे ट्रैक के समीप सब्जी विक्रेता दुर्बली गौतम 58 निवासी सत्तू का तारा आनापुर की निर्मम हत्या कर दी गई है।सब्जी लदी उसकी साइकिल घटना स्थल से कुछ दूर पाया गयाl मृतक चकपड़ौना मे युनियन बैंक के पास सब्जी बेच कर जिविकोपार्जन करता थाl घटना की जानकारी पर अपर पुलिस अधीक्षक डा. तेजबीर सिंह पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रभात राय पुलिस बल व फोरेसिंस टीम के साथ मौके पर पहुच कर मौका मुआयना कियाl
घटना के संबंध में बताया जाता है कि गोपीगंज थाना क्षेत्र के आनापुर निवासी दुर्बली चकपड़ौना मे युनियन बैंक के पास सब्जी बेच कर अपने परिवार का भरणभोषण करता था।प्रतिदिन की तरह शुक्रवार की रात लगभग 10 के बाद अपनी दुकान बंद कर घर वापस जा रहा था।शुक्रवार की रात कौलापुर रेलवे ट्रेक के दक्षिणी तरफ अज्ञात हमलावरों ने उसके सर पर प्रहार कर निर्मम हत्या कर शव को रेलवे ट्रैक से 50 कदम की दूरी पर ले जाकर फेंक दिया और उसकी सब्जी लदी साइकिल को कुछ दूरी पर खड़ी कर फरार हो गए।शनिवार को सुबह शौंच के लिए निकले लोगों ने खेत में रक्त रंजित शव देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दे दी। मौके पर एएसपी, क्षेत्राधिकारी,प्रभारी निरीक्षक पुलिस बल के साथ पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम को भेजकर कर फॉरेंसिक टीम सहित जांच में लग गए। ग्रामीणों ने बताया की मृतक काफी मिलनसार था किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी किन कारणों से हत्या की गई यह रहस्य बना हुआ है।वही बताते है की मृतक के 3 पुत्र 2 पुत्रियां है पुत्रो का विवाह कर दिया है वही पुत्रियां अविवाहित है।कुछ लोग घटना का कारण पांच वर्ष पूर्व ऊंज थाना क्षेत्र में आनापुर निवासी एक युवक की सर कूचकर हुई हत्या को मान रहे है ,बहरहाल यह जांच का विषय हैl परिवार के लोग उसकी निर्मम हत्या का आरोप लगाते हुए मामले की जांच करने की मांग की हैl





