सुरियावां। थानाक्षेत्र के कुसौड़ा गांव में प्राथमिक विद्यालय के पास शुक्रवार की दोपहर एक नवजात शिशु का शव मिलने से सनसनी फ़ैल गई। सूचना मिलते ही घटनास्थल पर क्षेत्राधिकारी व थानाध्यक्ष दल-बल के साथ मौके पर पहुंच गए। बताया जा रहा है कि मृतक नवजात का शव हाथ-पैर कटे हुए हालात में बरामद किया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मृतक नवजात के शव की शिनाख्त व मामले की जांच-पड़ताल में पुलिस जुटी हुई है। घटनास्थल पर जांच-पड़ताल के लिए फिल्ड यूनिट की टीम भी पहुंचकर जांच-पड़ताल की है। उधर,इस घटना को लेकर इलाके में तरह-तरह की चर्चाएं व्याप्त है।
सुरियावां थानाक्षेत्र के कुसौड़ा गांव में शुक्रवार की दोपहर नहर किनारे स्थित प्राथमिक विद्यालय के पास खेत में अज्ञात नवजात शिशु का शव मिलने से हड़कंप मच गया। देखते ही देखते घटनास्थल पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष सुरियावां बृजेश सिंह व क्षेत्राधिकारी भदोही अजय कुमार चौहान मौके पर पहुंच गए। नवजात शिशु का शव कुसौड़ा प्राथमिक विद्यालय के समीप से बरामद किया गया और नवजात शिशु के शव का हाथ-पैर भी कटा हुआ था। पुलिस ने प्रथम दृष्टया मामला में जानकारी दी है कि अभी तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। क्षेत्राधिकारी अजय कुमार चौहान ने घटनास्थल पर मीडिया को जानकारी दी है कि शव को कब्जे में लेकर आवश्यक जांच-पड़ताल की जा रही है । उधर हाथ-पैर कटे हुए हालात में अज्ञात नवजात शिशु के शव मिलने की सूचना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।





