महिला के गले से सोने की जंजीर छिन भाग निकले उचक्के
ग्रामीणो ने किया पीछा तो बाइक सवार उचक्को ने लहराया असलहा
गोपीगंज थाना क्षेत्र सीखापुर बाजार मे मायके से ससुराल जा रही युवती के गले से सोने की जंजीर छिन कर बाइक सवार उचक्के भाग निकलेl भाग रहे उचक्को का ग्रामीणो ने पीछा किया तो हवा में असलहा लहराकर रोक दियाl
ऊज थाना क्षेत्र मुगरहा निवासी पप्पू मिश्रा की पत्नी चंदन मिश्रा के घर वाराणसी गई थीl वाराणसी से मायके सागर रायपुर आई थीl सोमवार को मायके से ससुराल जाने के लिए भाई विमल पांडेय के साथ सीखापुर पहुचीl सीखापुर चौराहे पर आटो के पास उन्हें छोड़ भाई दुकान पर कुछ सामान लेने चला गयाl इस दौरान बाइक से पहुचे दो युवक उनके गले से जंजीर छिन कर भाग निकलेl अचानक हुई घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने पिछा किया तो बाइक सवार असलहा से धमकाते हुए भाग निकलेl





