उत्तर प्रदेश

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन कर राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी को सौंपा

ज्ञानपुर भदोही- नीट परीक्षा में हुई धांधली के खिलाफ शुक्रवार को जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन कर राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी ज्ञानपुर को सौंपा। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष डा0 राजेंद्र कुमार दूबे राजन ने कहा कि केंद्र सरकार की अकर्मण्यता व घोर लापरवाही के कारण देश के लाखों छात्रों का भविष्य अधर में है, यह सरकार लीक सरकार बन चुकी है, पिछले 5 वर्षों में लगभग 45 पेपर लीक हुए हैं जिसमें करोड़ों बच्चों का भविष्य अंधकार मय हो गया, बिहार में कई छात्रों द्वारा यह स्वीकार कर लेने कि हमें परीक्षा से पूर्व पेपर मिल गया था, के बावजूद केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान आज भी नीट पेपर लीक हुआ है, मानने को तैयार नहीं है ,यह थेथर व बेशर्मी पराकाष्ठा है, यदि केंद्र सरकार में थोड़ी सी भी नैतिकता बची हो तुरंत धर्मेंद्र प्रधान का इस्तीफा लेना चाहिए तथा जो एनटीए ने इस परीक्षा का आयोजन किया है उसमें जिम्मेदार अधिकारियों को तुरंत निलंबित कर देना चाहिए। हम सरकार से मांग करते हैं नीट 2024 की परीक्षा को रद्द करते हुए एनटीए से कराई गई सभी परीक्षाओं की जांच सीबीआई द्वारा कराई जाए तथा साथ ही युवाओं के भविष्य को रोकने का प्रयास करने वाले शिक्षा माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
इस अवसर पर वसीम अंसारी,माबूद खां,जिला उपाध्यक्ष सत्येन्द्र प्रकाश तिवारी,मुशीर इक़बाल,राजेश्वर दूबे, संतोष सिंह बघेल, जजलाल राय,नाजिम अली, हसनैन अंसारी,हरिश्चंद दूबे ,स्वालेह अंसारी, मोहम्मद अकबर, मृत्युंजय सिंह टोनी, महेश चंद मिश्रा ,नरेश मिश्रा, दुर्गेश मिश्रा नितिन सिंह, शक्ति मिश्रा, पंकज मालवीय, विमल मालवीय, शिवम मिश्रा, इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad

Most Popular

Get in touch - Email: [email protected]

About Us

“यूपी न्यूज़ 31” देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद!

To Top