उत्तर प्रदेश

दर्शनार्थियों से भरी बोलेरो को कंटेनर ने मारी टक्कर जिसमें आठ घायल

महाराजगंज भदोही दर्शनार्थियों से भरी बोलेरो को कंटेनर ने मारी टक्कर जिसमें सवार घायल
औराई कोतवाली थाना क्षेत्र के महाराजगंज बाजार समीप फ्लावर उतरते समय वाराणसी से इलाहाबाद की तरफ जा रही कंटेनर ट्रक ने दर्शनार्थियों से भरी बोलोरो गाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी जिसमें स्वर ड्राइवर समेत 8 लोग घायल हो गए मध्य प्रदेश से बाबा विश्वनाथ काशी दर्शन के लिए जा रहे थे जैसे ही महाराजगंज बाजार के समीप दक्षिणी लेने पर अनियंत्रित होकर कंटेनर ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दिया घटना शनिवार सुबह 10:20 बजे के करीब की है एक ही परिवार के सभी लोग घायल हो गए मौके पर पहुंचे औराई पुलिस घायलों को इलाज के लिए औराई ट्रामा सेंटर मैं भेज दिया मौके पर पहुंचे औराई क्षेत्र अधिकारी चमन सिंह चावड़ा कोतवाल औराई सच्चिदानंद पांडे मैं फोर्स पहुंच कर किसी तरह से जीटी रोड पर लगे जाम को हटवाया जाम 20 मिनट तक लगा हुआ था पानी में भीग कर पुलिस के जवानों ने किसी तरह जाम छुड़ाया नेशनल हाईवे द्वारा एक्सीडेंट गाड़ियों को नेशनल हाईवे से ले जाया गया मौके पर 108 नंबर कुछ देर बाद आई इसके पहले ही औराई पुलिस द्वारा और क्षेत्री लोगों के सहयोग से टेंपो से घायलों को इलाज के लिए बनाई भेजा गया फाइलों में एक ही परिवार के 6 सदस्य हैं एक ड्राइवर एक ड्राइवर की पत्नी कुल आठ लोग घायल हैं घायलों में हेमलता सोलंकी उम्र 35 वर्ष नरेंद्र सोलंकी उम्र 42 वर्ष गीता सोलंकी 16 वर्ष विभव सोलंकी 9 वर्ष ओम सोलंकी 12वर्ष बोलेरो चालक आकाश धर्मपुरी उम्र 26 वर्ष बोलेरो चालक की पत्नी प्रतिमा धर्मपुरी उम्र 24 वर्ष निवासी हमर पट्टी मध्य प्रदेश सभी लोगों का इलाज सूर्य ट्रामा सेंटर औराई में हो रहा है जिसकी सूचना घर वालों को दे दी गई है

Ad Ad Ad Ad Ad

Most Popular

Get in touch - Email: [email protected]

About Us

“यूपी न्यूज़ 31” देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद!

To Top