गोपीगंज में कुएं में एक बार फिर मिला शव,मची सनसनी
शव की पहचान होते ही परिजनो मे मचा कोहराम आक्रोशित हुए ग्रामीण
शव को कब्जे में लेने के लिए पुलिस को करना पड़ा विरोध का सामना
ग्रामीणो ने राजमार्ग का उत्तरी किया जाम मौके पर पहुची पुलिस अधीक्षक
प्रभारी निरीक्षक पर लापरवाही का लगाते रहे आरोप
गोपीगंज कोतवाली के केड़वारिया स्थित महात्मा गांधी लिंक मार्ग पर स्थित कुएं में एक युवक का शव उतराया मिला। एक ही स्थान पर दूसरे कुएं में शव मिलने की सूचना पर सनसनी फैल गई।शव मिलने की जानकारी पर गोपीगंज प्रभारी निरीक्षक रामबहादुर चौधरी, चौकी प्रभारी संतोष सिंह बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गएl
कुए मे मिले शव की पहचान लालापुर जखाव निवासी राहुल बिंद 20 वर्ष के रुप में हुईl युवक शिवरात्रि को सायंकाल घर से निकला थाl कुऐ मे मिले शव को कब्जे मे लेने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करना पड़ाl शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया, लेकिन आक्रोशित ग्रामीण परिजनो के साथ राजमार्ग का उत्तरी लेन जाम कर दिए जो लगभग एक घण्टे तक रहा। ग्रामीण प्रभारी निरीक्षक पर लापरवाही का आरोप लगाया कि परिजन थाने का चक्कर लगाते रहे लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नही की lग्रामीण उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग पर अड़े रहेl मौके पर पहुची पुलिस अधीक्षक डा.मीनाक्षी कात्यायन समझा बुझा कर कार्रवाई का आश्वासन देकर लोगों को शांत कर दियाl
इसके पूर्व शव मिलने पर मौके पर पहुची पुलिस पुलिस गोताखोर के सहयोग से शव को बाहर निकाल लिया।शव की पहचान होते ही परिजनो मे कोहराम मच गयाlपुलिस शव को कब्जे में लेने का प्रयास किया तो ग्रामीण विरोध करने लगे l विरोध के चलते शव को कब्जे मे लेने मे पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ीl शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए तो भेज दिया लेकिन आक्रोशित ग्रामीण राजमार्ग चौराहे पर पहुच उत्तरी लेन जाम कर दियाl ग्रामीणो का आक्रोश देख पुलिस के हाथ पाव फूलने लगेl इस बीच पहुची पुलिस अधीक्षक समझा बुझा कर कार्रवाई का आश्वासन देकर लोगो को शात करा दियाl लालापुर जखाव निवासी रमाशंकर बिंद का पुत्र राहुल बिंद महाशिवरात्रि के दिन से ही गायब थाl इसकी सूचना देने के लिए परिजन थाने का चक्कर लगा रहे थेl चार दिन बाद युवक का शव कुएं में मिलने पर परिवार पर गम का पहाड़ टूट पड़ाl पुलिस की कार्यशैली से आक्रोश भड़क गया जिसका परिणाम रहा कि शव को कब्जे में लेने के लिए पुलिस को जलालत झेलनी पड़ीl परिजनो का आरोप रहा कि पुलिस समय से कार्रवाई की होती तो शायद युवक की जान बच सकती थी और इतनी मशक्कत न करनी पड़ती। इस दौरान घटना स्थल से लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग पुलिस छावनी बना रहा ग्रामीण प्रभारी निरीक्षक को निलंबित करने की मांग करते रहे। पुलिस अधीक्षक ने मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रभारी निरीक्षक को निलंबित कर दिया।





