बीरमपुर तालाब के पास मिला युवक का शव, विवेक यादव जौनपुर के रूप में हुई शिनाख्त , करवाई में जुटी पुलिस
दुर्गांज। सुरियावा थाना क्षेत्र के बीरमपुर गांव के पास तालाब स्थित विवेक नामक युवक का शव मिला। शव मिलने की सूचना पर क्षेत्र में सनसनी फैल गई, स्थानीय लोगों की भीड़ लग गई। ग्रामीणों ने घटना की जानकारी थाना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस व फॉरेंसिक टीम शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
सुरियावा थाना क्षेत्र के बीरमपुर गांव स्थित तालाब पर दोपहर बाद एक युवक का शव मिला । युवक के शव मिलने की सूचना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर युवक की पहचान कराया। युवक की पहचान जौनपुर जनपद के बरसठी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मगरमू निवासी विवेक यादव पुत्र शंकर यादव के रूप में हुई। सुरियावा पुलिस ने बताया कि युवक के परिजनों ने 7 अक्टूबर को युवक के साथ मारपीट एवं अपहरण करने का मुकदमा अज्ञात लोगों के खिलाफ बरसठी थाने में दर्ज कराया था।
अपर पुलिस अधीक्षक तेजवीर सिंह ने बताया कि युवक के परिजनों ने अज्ञात लोगों पर बरसठी थाना जनपद जौनपुर में 7 अक्टूबर को दर्ज कराया था युवक के साथ मारपीट व अपहरण करने का मुकदमा। सुरियावा पुलिस बरसठी थाने को सूचना देने के साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आगे की विधिक कार्रवाई में जुटी हुई है। मौके पर भदोही क्षेत्राधिकारी अधिकारी अजय कुमार चौहान , सुरियावां कोतवाल सुनील कुमार सिंह फॉरेंसिक टीम के साथ पहुंचे हुए थे।





