गायब महिला का शव सातवे दिन घर के पास कुएं मे उतराया मिला
28 मार्च को घर से गायब हो गई थी महिला
पति ने थाने में दी थी गुमसुदगी की सूचना
गोपीगंज थाना क्षेत्र के सोहगी पूरे रजई गांव से गायब महिला का शव घर के पास कुएं मे उतराया मिलाl मौके पर पहुची पुलिस सहयोग से शव को बाहर निकलवाकर कब्जे मे ले लियाl शव की पहचान गांव निवासी पवन सिन्हा की पत्नी वंदना सिन्हा के रुप में हुईlशव को पोस्टमार्टम के लिए भेज पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही हैl
गांव निवासी पवन की 29 वर्षीय पत्नी वंदना 28 मार्च को गायब हो गई थीl खोजबीन के बाद पता न चलने पर पति ने थाने में गुमसुदगी की सूचना दे दी थीl गुरुवार को कुएं से उठ रही दुर्गन्ध पर लोगों ने देखा तो कुएं महिला का शव दिखाई दियाl शव मिलने की जानकारी पर भीड़ जुट गई मौके पर पहुची पुलिस शव को निकालने मे जुट गईl लोगों के सहयोग से शव को बाहर निकाला गया उसकी पहचान वंदना सिन्हा के रुप में हुईl शव को कब्जे में लेकर पुलिस पोस्टमार्टम के लिए भेज दियाl कुएं मे मिले शव को लेकर गांव तरह तरह की चर्चा बनी रहीl मृतका का मायका वाराणसी मे है वह दो बच्चों की मां बताई गईl





