मंदिर में मिला पुजारी का रक्त रंजित शव
भदोही। जिले के सुरियावां क्षेत्र स्थित 52 बीघा तालाब पर सोमवार की सुबह हनुमान मंदिर के पुजारी का शव मिला। मृतक के गले पर धारदार हथियार की चोट के निशान मिले हैं। हत्या से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर तेजवीर सिंह ने बताया कि जिले के सुरियावां थाना क्षेत्र के 52 बीघा तालाब स्थित हनुमान मंदिर के पुजारी का शव बरामद हुआ है। मामले में कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। डीआईजी आरपी सिंह एवं पुलिस अधीक्षक डॉक्टर मीनाक्षी कात्यायन सहित पुलिस के अन्य आलाधिकारियों ने फोरेंसिक व डाग स्क्वायड टीम के साथ घटना स्थल का दौराकर स्थिति का जायज लिया।
बताया जाता है की रात्रि में मंदिर के पुजारी सीताराम (75) खाना खाकर मंदिर परिसर स्थित अपनी कुटिया में सोने चले गए। सोमवार की सुबह कुटिया में उनका क्षत-विक्षत शव बरामद हुआ। हत्यारे जाते-जाते मंदिर में लगे विशालकाय दो घंटे एवं छोटी-छोटी घंटियां तथा बक्सा भी उठा ले गए। लोगों ने बताया कि लगभग 30 वर्ष पहले वहां पर रह रहे पुजारी की हत्या कर दी गई थी। इसके बाद से ही बाबा सीताराम जी वहां रहने लगे थे। घटना की सूचना मिलते ही डीआईजी, पुलिस अधीक्षक, एडिशनल एसपी क्षेत्राधिकारी ने फॉरेंसिक व डॉग स्क्वायड टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर जांच पड़ताल की।





