केड़वड़िया कुएं मे उतराया मिला अज्ञात युवक का शव
गोपीगंज नगर के रेलवे स्टेशन मार्ग केड़वड़िया मे निष्प्रयोज्य पड़े कुएं मे अज्ञात युवक का शव उतराया मिला मौके पर पहुची पुलिस व फायर ब्रिगेड की टीम शव को बाहर निकाल कब्जे में लेकर पहचान कराने मे जुट गई हैlकाला पैंट नीला कलर जैकेट व स्पोर्ट्स शूज पहने युवक के जेब से की पैड मोबाइल मिला हैl कुए में शव मिलने से जहा सनसनी फैल गई वही तरह तरह के चर्चे शुरू हो गए है।
घटना के बारे में बताया जाता है पूरे भागवत निवासी शारदा बिंद के केड़वड़िया स्थिति पुराने मकान के सामने स्थित पक्के कुए से दुर्गंध उठने के बाद स्थानीय लोगो ने पुलिस को जानकारी दी। मौके पर पहुचे चौकी प्रभारी संतोष सिंह, दीवान एजाज खान स्थानीय गोताखोर रामखेलावन बिन्द फायर ब्रिगेड कर्मियों के सहयोग से कुए से बाहर निकाल लिया। अज्ञात युवक नीला जैकेट,काला पैंट, स्पोर्ट शूज,पहन रखा है। युवक की उम्र लगभग 25 वर्ष बताई जा रही है।उसके पैंट के जेब से सैमसंग का की पैड मोबाइल भी पुलिस को मिला है।आसपास के लोगो ने पहचान का काफी प्रयास किया लेकिन पहचान नही हो सका है।लोगो ने आशंका जताया कि तीन चार दिनों से युवक का शव कुए में रहा होगा क्योंकि हाथ की चमड़ी भी सड़ चुकी थी। वही लोगो मे चर्चा रहा कि नगर के अन्दर पूरी रात चहल पहल वाले कुए में इस तरह शव का मिलना काफी गम्भीर मुद्दा हो सकता है,युवक की हत्या कर शव फेक दिया गया या युवक खुद कुए में कूदकर आत्महत्या किया यह जांच का विषय बन गया है।स्थानीय लोगों के अलावा अनजान व्यक्ति को कुएं की जानकारी नही हो सकतीl मौके पर पहुचे प्रभारी निरीक्षक संतोष श्रीवास्तव शव को कब्जे में लेकर पहचान कराने व मामले की जांच पड़ताल में जुट गए है।





