उत्तर प्रदेश

ईंट भट्ठे के गड्ढे में मिला दो मासूम बच्चों का शव

ईंट भट्ठे के गड्ढे में मिला दो मासूम बच्चों का शव

भदोही। उत्तर प्रदेश के भदोही जिले की शहर कोतवाली क्षेत्र के मोढ़ बाजार के नरोत्तमपुर गांव स्थित एक पुराने ईंट भट्ठे के गड्ढे में गुरुवार की सुबह लगभग 10 बजे दो बच्चों का शव मिलने से सनसनी फैल गई।
अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. तेजवीर सिंह ने बताया कि जिले की शहर कोतवाली अंतर्गत मोढ़ रेलवे स्टेशन के बगल में स्थित यादव के भट्ठे के गड्ढे में गुरुवार की सुबह दो बच्चों के शव मिले हैं। जिसने एक की उम्र लगभग पांच तथा दूसरे की सात वर्ष प्रतीत हो रही है।
दोनों शवों का पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
बताया जाता है कि मोढ़ स्टेशन के दक्षिणी तरफ नरोत्तमपुर गांव में भदोही के राजपुरा निवासी सुरेश यादव का एक पुराना ईंट का भट्टा है, जो पिछले लगभग 2 वर्ष से बंद पड़ा है। गुरुवार की सुबह ईंट भट्ठे के पास कुत्ते भौंकते दिखाई पड़े। आशंका वश कुछ लोगों ने मौके पर पहुंच कर देखा तो गड्ढे में दो बच्चों का शव दिखाई पड़ा। जो लगभग तीन-चार दिन पुराना महसूस हो रहे थे।
शव मिलने की सूचना पर मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। दोनों शव वनवासी बच्चों के प्रतीक हो रहे हैं। जिसमें दोनों की उम्र क्रमस: पांच व सात वर्ष प्रतीत हो रही हैं। हालांकि कि शवों की पहचान नहीं हो पाई है।
पुलिस अधीक्षक डॉक्टर मीनाक्षी कात्यायन ने फॉरेंसिक टीम व डॉग स्क्वॉयड के साथ मौके का मुआवजा किया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कुछ अहम सुराग मिले हैं। मामले का शीघ्र ही पर्दाफाश कर आरोपियों को न्याय के कटघरे में खड़ा कर दिया जाएगा।

Ad Ad Ad Ad Ad

Most Popular

Get in touch - Email: [email protected]

About Us

“यूपी न्यूज़ 31” देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद!

To Top