पिकअप के टक्कर से साइकिल सवार बालक की मौत, दूसरा घायल।
गोपीगंज कोतवाली क्षेत्र के अमवा मे सर्विस लेन पर पिकअप के टक्कर से साइकिल सवार अभय यादव 12 वर्ष की जहा मौत हो गई वही पंकज 10 वर्ष गंभीर रुप से घायल हो गया।
घटना के बारे में बताया जाता है कि अमवा गांव निवासी राकेश यादव का पुत्र अभय यादव तथा संदीप का पुत्र पंकज साइकिल से किसी के घर दूध पहुंचाने जा रहे थे, जैसे ही राष्ट्रीय राजमार्ग के सर्विस लेन पर पहुंचे थे इस दौरान पीछे से तेज रफ्तार से आ रही पिकअप चालक ने साइकिल में टक्कर मार दियाlघटना मे दोनों बालक गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों के सहयोग से परिजन उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां चिकित्सक अभय यादव को मृत घोषित कर दिया। बताया जाता है मृतक बालक तीन बहनों में इकलौता भाई था जो कक्षा 6 का छात्र बताया जाता है। इकलौते पुत्र की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल रहा। पुलिस शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच कर रही है।





