ट्रेलर की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत
भदोही।उत्तर प्रदेश के भदोही जिले के गोपीगंज क्षेत्र के लाल नगर टोल प्लाजा के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर गुरुवार को ट्रेलर की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि जनपद की गोपीगंज कोतवाली क्षेत्र के लाला नगर टोल प्लाजा के समीप जीटी रोड पर ट्रेलर की टक्कर से बाइक सवार युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। बताया जाता है कि कोतवाली क्षेत्र के जगन्नाथपुर गांव निवासी मुकेश कुमार (22) पुत्र संतलाल गौतम अपनी बाइक से औराई से वापस घर लौट रहा था कि लाला नगर टोल प्लाजा के पास कोईलरा मोड़ पर टर्न लेते समय वाराणसी से प्रयागराज की तरफ जा रहे ट्रेलर से बाइक की टक्कर हो गई। जिससे युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। टक्कर मारने वाले ट्रेलर को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है जबकि चालक फरार बताया जा रहा है। बताया जाता है कि आठ माह पूर्व मृतक के छोटे भाई की भी डेरवा गंगा घाट पर स्नान करते समय डूबने से मौत हो गई थी। मृतक वीडियो ग्राफी करके घर गृहस्थी का खर्चा चलाया करता था।





