करंट लग जाने से टेन्ट का कार्य कर रहे युवक की मौत
भदोही। गोपीगंज के गहरपुर मोड़ स्थित एर विद्यालय मे टेंट का कार्य कर रहे युवक सुनील कुमार 20 की करंट लग जाने मौत हो गई।मौके पर पहुची पुलिस शव को कब्जे में ले लिया हैl
घटना के बारे में बताया जाता है सराय जगदीश गांव निवासी राम शिरोमणि का पुत्र सुनील कुमार गांव के ही किसी टेंट कारोबारी के बुलाने पर गहरपुर मोड़ स्थित एक निजी विद्यालय में 26 जनवरी के कार्यक्रम को लेकर टेंट लगाया थाl कार्यक्रम समाप्त होने के बाद शाम को टेंट खोल रहा था इस दौरान जमीन पर फैली केबिल युवक के पैर के नीचे आ गई युवक करेंट की चपेट में आ गया। किसी प्रकार विद्युत कनेक्शन काटकर युवक को निजी अस्पताल ले जाया गया जहां से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया गया चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।सूचना मिलने पर पहुचे परिजनो का रो रो कर हाल बेहाल रहा। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों के मुताबिक युवक तीन भाइयों में छोटा था, पिता मुंबई में कोई कार्य करते है। परिजनों मे टेंट कारोबारी के प्रति काफी आक्रोश भी देखा गया।





